-
Advertisement
श्रद्धा हत्याकांड : दिल्ली पुलिस ने तोष गेस्ट हाउस का रिकॉर्ड किया जब्त
कुल्लू। श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने तोष पहुंचकर गेस्ट हाउस (Guest House) के रिकॉर्ड को जब्त कर लिया है। अब पुलिस गेस्ट हाउस में काम करने वाले मुंबई के दो युवकों समीर और जैन से पूछताछ करेगी। क्योंकि समीर और जैन (Sameer and Jain) ने ही श्रद्धा और आफताब को डील किया था। जानकारी मिली है कि श्रद्धा और आफताब ऑनलाइन बुकिंग के जरिए इसी गेस्ट हाउस में छह अप्रैल को ठहरने के लिए आए थे। तब अंधेरी मुंबई के रहने वाले समीर और जैन इस गेस्ट हाउस का संचालन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान गेस्ट हाउस के मालिक ने इन्हीं दोनों को गेस्ट हाउस की जिम्मेदारी सौंपी थी।
यह भी पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड: फोन पर आरोपी आफताब ने माना-हम रुके थे तोष गांव
श्रद्धा और आफताब के व्यवहार के बारे में ये दोनों ही जानते हैं। वहीं गेस्ट हाउस मालिक कमल चंद (Kamal Chand) और स्थानीय पंचायत उपप्रधान लुदर चंद ने बताया कि समीर और जैन अप्रैल के शुरू में ही उनके गेस्ट हाउस में बुकिंग और कुकिंग का काम करते थे। एक माह तक काम करने के बाद समीर अपनी बहन की शादी की बात कह कर मई में घर लौट गया था, जबकि जैन जून में मुंबई (Mumbai) वापस चला गया। उपप्रधान ने बताया कि आशंका है कि आफताब और श्रद्धा समीर और जैन के जरिये ही यहां पहुंचे होंगे। वे आपस में एक-दूसरे को जानते होंगे। यही कारण है कि युवकों ने दोनों का पंजीकरण भी गेस्ट हाउस के रजिस्टर में नहीं किया।