-
Advertisement
श्री बालाजी अस्पताल ने हमीरपुर में खोला डायगोनोस्टिक सेंटर
हमीरपुर। निजी क्षेत्र में हिमाचल के सबसे बड़े मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य संस्थान श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा (Shree Balaji Hospital kangra) ने अपनी सफलता की एक और कड़ी जोड़ दी है। श्री बालाजी एचओडी (HOD) के नाम से हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 बृज नगर, डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज के सामने डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने पूजा कर शुभारंभ किया। यहां पर हमीरपुर के लोगों के लिए एमआरआई 1.5 टेस्ला, सिटी अल्ट्रासाउंड, डेक्सा स्कैन यानी बोन का स्कैन, टीएमटी, ईईजी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसकेअलावा 24 घंटे फार्मेसी भी उपलब्ध रहेगी। श्री बालाजी अस्पताल इससे पहले चंबा के परेल में भी इसी तरह की सुविधाएं मुहैया करा रहा है। अस्पताल का कांगड़ा में अपना नर्सिंग कॉलेज भी है।
यह भी पढ़ें- चुनाव आचार संहिता से पहले पूरी होगी बल्ह ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सभी औपचारिकताएं
अस्पताल के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा का मानना है कि हमारा मकसद हमेशा यही रहा है कि लोगों को उनके घर-द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके चलते पहले चंबा अब हमीरपुर में उन्होंने डायगोनोस्टिक सेंटर (Diagnostic Center) की नींव रखी। हमीरपुर के लोगों के इस तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कांगड़ा आना पड़ता था,अब उन्हें ये सुविधाएं हमीरपुर (Hamirpur)में ही मिल जाएंगी। डॉ. राजेश शर्मा ने विश्वास जताया है कि वह आमजन की उम्मीदों पर हमेशा की तरह खरा उतरेंगे।