- Advertisement -
हमीरपुर। सियाचिन में शहीद हुए जवान वरुण के वियोग में बुधवार सुबह उनकी मां ने भी प्राण त्याग दिए। शहीद जवान (Martyr jawan) वरुण की माता विमला देवी की आयु 55 वर्ष थी और पुत्र की शहादत के बाद से काफी गमगीन हो गई थी। बुधवार सुबह उन्होंने भी पुत्र वियोग में अपने प्रण त्याग दिए। शहीद की माता (Mother) के देहांत का पता चलते ही हमीरपुर व गांव दुलेडा में शोक की लहर है। शहीद जवान वरुण का मंगलवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।
दुलेड़ा गांव के निवासी वरुण कुमार शर्मा (34) पुत्र अमर नाथ करीब 15 वर्ष पहले छह डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। बीती 20 दिसंबर को जब वह सियाचिन गिलेश्यिर (Siachen Gilleshear) पर थे तो उन्हें अचानक सिर दर्द हुआ और खून की उल्टी भी हो गई। मौसम खराब होने के चलते वहां पर हेलीकॉप्टर नहीं आ सका और वरुण को इलाज के लिए लेह से बाई रोड ही लद्दाख तक लाना पड़ा। 20 दिसंबर शाम को उनका ऑपरेशन हुआ। इसके बाद उन्हें कमांड अस्पताल चंडी मंदिर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन यहां बीते रविवार को दोपहर बाद 3.41 बजे वरुण ने दम तोड़ दिया। आज सुबह उनकी मां की मौत हो गई।
- Advertisement -