- Advertisement -
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। तकरीबन 125 मेहमानों की मौजूदगी में सिद्धार्थ-कियारा अपने रिश्ते को आज एक नया नाम देने जा रहे हैं। सोमवार तक इसी फोर्ट में हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी जैसे फंक्शन पूरे किए जा चुके हैं। सिद्धार्थ-कियारा की शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर ,मीरा राजपूत, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, विक्की कौश, ईशा अंबानी, आनंद पिरामल सहित कई मेहमान शरीक हुए हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का संगीत काफी धूम-धाम से हुआ, जिसमें कियारा के परिवार ने उनके लिए एक खास परफॉर्मेंस की, कियारा के भाई ने सिद्धार्थ-कियारा के लिए एक खास गाना बनाया और उन्हें डेडिकेट किया। शादी में हाई सिक्योरिटी रखी गई है। सूर्यगढ़ फोर्ट के इर्द-गिर्द गार्ड्स हथियारों के साथ तैनात हैं। किले के आसपास मोबाइल फोन का इस्तेमाल सख्त मना है।
Haldi Today 💥#SidharthMalhotra#SidKiaraWedding#KiaraSidharthwedding#SidharthKiaraWedding#KiaraAdvani pic.twitter.com/FH1q0tAbuI
— Ayush (@Ayushh_11) February 7, 2023
बताया जा रहा है मेहमानों और फोर्ट के भीतर काम करने वाले सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन पर एक खास तरह का बैक कवर चढ़ाया जा रहा है। इस कवर में पीछे की तरह कैमरे के लिए कोई ओपनिंग नहीं दी गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी रिसेप्शन पार्टी 12 फरवरी को देंगे। सिद्धार्थ और कियारा ने करीब 3 साल तक एक दूजे को डेट किया लेकिन कभी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने स्वीकार नहीं किया। अब दोनों शादी की तस्वीरों के साथ ही अपने रिश्ते को सबके सामने कुबूल करेंगे और फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
- Advertisement -