-
Advertisement
सिद्धू मूसे वाला के पिता का ऐलान, इंसाफ नहीं मिला तो छोड़ दूंगा देश
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला (Famous Punjabi singer Sidhu Moosewala) के पिता का दर्द अब छलक उठा है। उन्होंने सरकार और सिस्टम (Government and systems) पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह केस वापस ले लेंगे और उसके बाद चाहे मुझे बांग्लादेश में ही क्यों ना रहना पड़े। उन्होंने कहा कि बेटा तो मेरा मरा है। इसके अलावा किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। इनको तो सिर्फ इलेक्शन की ही चिंता है। सिद्धू मूसेवाल की हत्या को हुए पांच माह से ज्यादा का समय हो गया है। रविवार को सिद्धू मूसे वाला के फैंस (fans) उनके घर पहुंचे तो इनको संबोधित करते हुए सिद्धू मूसे वाला के पिता ने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह देश छोड़कर चले जाएंगे। मैंने देश की सेवा की है और मैं रिटायर फौजी हूं।
यह भी पढ़ें:सिद्धू मूसे वाला मर्डर केस में मुंहबोली बहन अफसाना खान पर घूमी शक की सुई
मैं लगातार न्याय की मांग कर रहा हूं। अफसोस अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है। बल्कि मुझे ही परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीजीपी से मिलने का समय मांगा है और वह 25 नवंबर तक इंतजार करेंगे। इसके बाद न्याय नहीं मिला तो वह देश छोड़कर वापस चले जाएंगे। बलकार सिंह (Balkar Singh) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसी लड़कियों को भी तंग कर रही है। बेटे से जो हमदर्दी से जुड़ा था, उन्हें परेशान किया जा रहा है। जैनी जोहल (पंजाबी सिंगर) को नोटिस भेजा गया है, बेटे को बदनाम किया जा रहा बलकार सिंह का कहना है कि जांच एजेंसी या सरकार को जो सवाल पूछना है हमसे से पूछे। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का पिस्टल, मोबाइल और गाड़ी अभी भी पुलिस के पास है। मेरे बेटे को बदनाम किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group