-
Advertisement
बीएसएनएल टावर से डीआरयू कार्ड ही चोरी कर ले गए शातिर, ठप हुआ सिग्नल
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में शातिर चोर बीएसएनएल (BSNL) के टावर से डीआरयू कार्ड (DRU Card) ही चोरी कर ले गए हैं। जिससे पूरे क्षेत्र का सिग्नल पूरी तरह से ठप हो गया है। मामला उपमंडल देहरा के तहत नैहरनपुखर मण्डपरा से सामने आया है। यहां लगाए गए बीएसएनएल टावर से अज्ञात चोर डीआरयू कार्ड चुरा कर ले गए हैं। डीआरयू कार्ड के चोरी होने से आस-पास के क्षेत्र में सिग्नल ठप हो गया है। जिससे बीएसएनएल उपभोक्ताओं में खासा रोष है। मामले को लेकर विभाग ने पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ठेकेदार की 50 से अधिक पाइपें चोरी कर कबाड़ी को बेची, तीन गिरफ्तार
जानकारी देते हुए परागपुर डिवीजन के एसडीओ (SDO) अक्षय शर्मा ने बताया कि पिछले 2 सालों में नैहरनपुखर मण्डपरा स्थित टावर (BSNL tower) में तीसरी बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है। वहीं, डीआरयू कार्ड की कीमत लगभग 4000 के करीब है। वहीं 6 कार्ड एक साथ चोरी हो जाने से भारतीय संचार निगम को लाखों का नुकसान हुआ है। एसडीओ अक्षय शर्मा ने बताया कि चोरी की शिकायत देहरा पुलिस (Dehra Police) को दे दी गई है। जहां तक इलाके में सिग्नल की बात है तो उच्च स्तरीय अधिकारियों के ध्यान में मामला लाया गया है शीघ्र की कार्ड मंगवा कर टावर चलाया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…