-
Advertisement
ऊना: बराना कार हादसे की जांच करेगी SIT, DIG अभिषेक दुल्लर को कमान
ऊना। जिला मुख्यालय के गांव अबादा बराना में करीब एक साल पहले हुए कार हादसे के मामले में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के हस्तक्षेप के बाद जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने SIT की कमान DIG नॉर्थ जोन अभिषेक दुल्लर को सौंपी है। उनके साथ पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सिंह ठाकुर, आईआरबी बनगढ़ के कमांडेंट खुशहाल शर्मा भी SIT के सदस्य होंगे, जो कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर पुलिस हेडक्वॉर्टर को रिपोर्ट देंगे।
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि 11 सितंबर 2022 में आधी रात को आबादा बराना के समीप एक कार सडक़ हादसे (Car Accident) का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत (5 Youth Died) हो गई थी। युवकों की मौत के बाद जहां मृतक के परिजनों ने हादसे पर सवाल उठाए थे, वही तत्कालीन नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने भी मामले को लेकर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की थी। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता और सरकार बनने के बाद मामला ठंडा पड़ गया, लेकिन सलोह के राजन जसवाल के पिता कुलदीप सिंह जसवाल न्याय के लिए इधर-उधर भटक रहे थे।
यह भी पढ़े: बद्दी में होटल के बाहर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
6 दिन में पिता की मांग पूरी
उन्होंने घालूवाल में आयोजित युवा मिलन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की। उसके बाद उपमुख्यमंत्री ने जल्द ही पिता को SIT गठन करवाने का आश्वासन दिया। मात्र 6 दिनों के भीतर ही SIT का गठन हो गया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि सडक़ हादसे में पांच युवकों की एक साथ मौत हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हादसा कैसे पेश आया, इसको लेकर अब SIT निष्पक्ष रूप से जांच करेगी और मृतक के परिजनों को न्याय मिलेगा।