-
Advertisement
#Solan में होटल से चरस तस्कर दो किलो से ज्यादा #Charas सहित धरा
दयाराम कश्यप, सोलन। जिला सोलन पुलिस की एसआईयू टीम (SIU Team) ने क्षेत्रीय अस्पताल के समीप एक युवक से 2 किलो 14 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है। मामले में पुलिस ने जिला सिरमौर (Sirmaur)के राजगढ़ निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति होटल में नशे का कारोबार करके नशा खोरो को सप्लाई भी करता है। गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू टीम ने आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के समीप केसी होटल में दबिश दी।
यह भी पढ़ें: #kullu में लग्जरी कार से नशे की खेप बरामद, #Mandi में बैंक का Peon चरस सहित 6 गिरफ्तार
तलाशी के दौरान विकास कुमार के कब्जे से 2 किलो 014 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक विकास को गिरफ्तार (Arrest) कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। यह अभियान भविष्य में भी ओर तीव्र किया जाएगा।