-
Advertisement
हिमाचल: जेओए आईटी पेपर लीक मामले के छह आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजे
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में बीते रोज सामने आए जेओए आईटी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार (Arrest) छह आरोपियों को आज कोर्ट (Court) में पेश किया गया। अदालत ने इन सभी छह आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेज दिया है। बता दें कि पुलिस ने बीते रोज ही कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Staff Selection Commission)की सिक्रेस ब्रांच में तैनात उमा आजाद के अलावा उनका बेटा निखिल आजाद, संजीव शर्मा, नीरज, अजय शर्मा और तनु शर्मा शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को आज यानी शनिवार को जिला मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस रिमांड में अब पुलिस इस मामले को लेकर पूछताछ करेगी और इनके तार तार कहां कहां जुड़े हुए हैं, इसका खुलासा किया जाएगा। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की तरह ही इस मामले में भी कई अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं।इससे पहले पुलिस और विजिलेंसे ने आरोपियों के घर और अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तलाशी ली। अब तक की जांच में विजिलेंस की टीम ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इसके अलावा काफी मात्रा में नकदी के साथ अन्य आपत्तिजनक साक्ष्य भी विजिलेंस की टीम के हाथ लगे हैं। आरोपी महिला कर्मी उमा आजाद के घर से विजिलेंस ने दूसरे दिन 7.90 लाख रुपये और बरामद किए।
यह भी पढ़ें:HPSSC की महिला अधिकारी ने लीक किया था पेपर, अढ़ाई लाख ली रिश्वत, जाने पूरा मामला
बता दें कि हिमाचल के हमीरपुर जिला में बीते रोज ही जेओए आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इस मामले की मुख्य आरोपी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की एक महिला अधिकारी है। इसी महिला अधिकारी ने पेपर लीक किया था और एक दलाल के माध्यम से इसे बेचा था।
विजिलेंस (Vigilance) ने बीते रोज इस महिला को उसके घर से दलाल के साथ अढ़ाई लाख रुपए के साथ ही जेओए आईटी पेपर के साथ दबोचा था। इसके अलावा विजिलेंस ने दो अन्य अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार किया था। आशंका जताई जा रही है कि महिला कर्मचारी और दलाल दोनों ने मिलकर प्रदेश भर में दर्जनों लोगों तक यह प्रश्नपत्र पहुंचाए हैं। एक-एक अभ्यर्थी को ढाई-ढाई लाख रुपये में यह पेपर बेचा गया। कर्मचारी चयन आयोग की महिला कर्मचारी और दलाल के अलावा इस गोरखधंधे में और भी लोगों की संभावना जताई जा रही है।
देर रात तक जारी रही कार्रवाई
इस मामले में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही। आरोपी महिला के आवास पर टीम देर रात तक छानबीन करती रही। उसके बाद एएसपी रेणू शर्मा ने आयोग के कार्यालय में पहुंचकर भी मामले की अगली छानबीन की। इस दौरान आरोपी महिला कर्मचारी की ब्रांच को सील कर दिया गया।