-
Advertisement
घालूवाल में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आया छह साल का बच्चा
Accident:ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत घालूवाल में एक दर्दनाक हादसा( Accident) हुआ है। यहां पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत ( Death)हो गई। जबकि भाई ने छलांग लगा कर अपनी जान बचाई। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र कुशो विंद निवासी ऐकानिया खुटियां, जिला खगडिय़ा बिहार के रूप में हुई है। पुलिस( Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गत दिवस सूरज कुमार निवासी बिहार अपने छोटे भाई कृष्ण कुमार के साथ घालूवाल में सड़क किनारे साइकिल की चेन ठीक कर रहा था। इस दौरान घालूवाल की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ने कृष्ण कुमार को टक्कर मार दी। जबकि बड़े भाई सूरज ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। हादसे में कृष्ण कुमार घायल ( Injured) हो गया। सूचना मिलते ही कृष्ण कुमार के पिता मौके पर पहुंचे और बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। साथ ही ट्रैक्टर चालक देवजी विंद निवासी बिहार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।