-
Advertisement
शिमला को लैंडस्लाइड से निजात दिलाने सुधरेगा शहर का ड्रेनेज सिस्टम, होगा सर्वे
शिमला। इस साल राजधानी शिमला पर बरसी प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) के दौरान बड़ी संख्या में हुए लैंडस्लाइड (Landslide) को देखते हुए शहर के ड्रेनेज सिस्टम (Drainage System) को सुधारने के प्रयास तेज हो गए हैं। नगर निगम ने ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने का काम शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (SJPNL) को सौंपने का फैसला है। इसके लिए पहले तो नगर निगम खुद पूरे शहर का सर्वे करेगा। इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी। उसकके बाद ही SJPNL को काम सौंपा जाएगा। SJPNL पूरे शहर में ड्रेनेज सिस्टम बनाने का कार्य करेगा।
इसके लिए संयुक्त आयुक्त ने एपी ब्रांच से शिमला के सभी घरों की सूची मांगी है। संयुक्त आयुक्त भुवन शर्मा का कहना है कि पूरे शहर का जायजा ड्रोन (Drone Survey) के जरिए लिया जाएगा, फिर रिपोर्ट बनेगी और उसके बाद ही बजट का प्रावधान किया जाएगा। ड्रेनेज सिस्टम के लिए प्रदेश सरकार की मदद होना बहुत महत्वपूर्ण है। शहर के हर घर को ड्रेनेज सिस्टम के साथ जोड़ने के लिए बारीकी से सर्वे होना है, ताकि कोई भी क्षेत्र ड्रेनेज सिस्टम से वंचित न रहे।
यह भी पढ़े:सुजानपुर के ऊटपुर और कक्कड़ इलाके को आपदाग्रस्त घोषित करने के आदेश
घरों के नक्शे की भी होगी जांच
शिमला शहर में सभी भवनों की सूची के साथ घरों के नक्शों (Maps of All Houses in Shimla) की जांच भी की जाएगी। नक्शे से साफ हो जाएगा कि किस क्षेत्र में कौन सी विधि से छतों के पानी को बाहर निकाला जा सकता है। इसके लिए SJPNL को भी सर्वे करने में काफी आसानी होगी। इससे यह भी साफ हो जाएगा कि शहर में नक्शों के हिसाब से क्या बदलाव किए जा सकते हैं। मकानों के नक्शे के हिसाब से ही ड्रेनेज सिस्टम का काम किया जाएगा।
घर की छत्त के पानी के लिए अलग बनेगी नालियां
शिमला में सभी घरों की छतों के पानी के लिए अलग नालियां बनाने का प्रस्ताव है। छतों के पानी को कहीं स्टोर कर इस्तेमाल में भी लाया जा सकता है। सीवरेज के पानी को शहर से बाहर करने के लिए पहले ही लाईन तैयार है, लेकिन अब छतों के पानी के लिए भी निगम और SJPNL विशेष कार्य करने वाला है। संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला भुवन शर्मा ने कहा कि सीवरेज (Sewerage) के साथ छतों के पानी को नहीं जोड़ा जा सकता है। इससे खतरा होने का डर रहता है और बीमारियां फैलने का भी। ऐसे में हम पहले सर्वे करेंगे और उसके बाद छतों के पानी के लिए अलग ड्रेन का निर्माण करवाया जाएगा। फिलहाल हम इसके लिए अभी पूरे शहर की रिपोर्ट बना रहे हैं, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी।