-
Advertisement
शिमला और धर्मशाला के बाद अब पूरे हिमाचल में लगेंगे स्मार्ट मीटर, मोबाइल से होंगे रिचार्ज
नाहन। हिमाचल प्रदेश में बिजली की गुणवत्ता को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से आरडीएसएस योजना (RDSS Scheme) स्वीकृत हो गई। जिसके बाद अब जल्द ही हिमाचल प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Choudhary) सोमवार को नाहन में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करने के मकसद से आरडीएसएस योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के तहत 3705 करोड़ रुपए खर्च कर पूरे प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- शाहपुर दौरा बीच में छोड़ भटियात पहुंचे सीएम जयराम, टेंट में रह रहे लोगों का जाना हाल
उन्होंने कहा कि सिस्टम को इंप्रूव करने के लिए कार्य किया जाएगा। योजना के तहत ट्रांसफार्मर नये लगेंगे, 33 केवी के सब स्टेशन स्थापित होंगे। जिसके बाद ट्रांसमिशन का नुकसान, लाइन लॉसेस कम होंगी और लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली बिजली उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर (Sirmaur) के लिए योजना के तहत 200 करोड़ रुपए खर्च किया जाना है। बता दें कि सरकार ने इससे पहले शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया था। जो कि लगभग पूरी हो चुकी है। शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट मीटर (Smart Meters) लगाने का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है। जिसके बाद ही प्रदेश सरकार और राज्य विद्युत मंडल ने पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिमला और धर्मशाला में लगाए गए स्मार्ट मीटर के बिजली के बिल उपभोक्ताओं को अब उनके मोबाइल पर आ रहे हैं। प्रदेश सरकार और राज्य विद्युत मंडल (State Electricity Board) पहले चरण में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद दूसरे चरण में इन मीटर को मोबाइल से रिजार्च (Mobile From Recharge) करने की प्रणाली को शुरू करेगा। जिससे उपभोक्ता अपने घर बैठे ही अपने स्मार्ट मीटर को रिजार्ज कर सकेंगे।