-
Advertisement
Crime News: चौपाल में 7 किलो से ज्यादा चरस सहित तस्कर गिरफ्तार
Charas Smuggling Case: शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चौपाल (Chaupal) में पुलिस ने एक व्यक्ति को 7 किलो से ज्यादा चरस (Charas) के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। जानकारी के अनुसार, नेरवा (Nerva) बाजार में पुलिस को सूचना मिली थी कि धार गांव में एक व्यक्ति चरस की तस्करी कर लोगों को बेचता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहनलाल के घर में दबिश दी।
तलाशी के दौरान आरोपी के घर से 7 किलो 687 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। व्यक्ति की पहचान, मोहनलाल 40 वर्षीय, गांव धार चांदना के तौर पर हुई है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े:बंजार में घर से लापता हुई महिला का जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
-लेखराज धरटा