-
Advertisement
हिमाचल में शुरू हुई बर्फबारी: लाहुल, रोहतांग टनल में 3 इंच हिमपात, 5 जिलों में येलो अलर्ट
शिमला। हिमाचल मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश के लाहुल स्पीति, मनाली, रोहतांग सहित अटल टनल और पांगी घाटी में बर्फबारी (Snowfall) का दौर शुरू हो गया है। लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) जिला के लोसर में दो इंच और रोहतांग टनल, कुंजुमपास, बारालाचा में 3 इंच ताजा हिमपात हुआ है। अटल टनल रोहतांग ( Atal Tunnel Rohtang) के साउथ पोर्टल में भी बर्फबारी का दौर जारी है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल व साउथ पोर्टल में बर्फबारी होने से टनल की तरफ वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। लाहुल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है। शिमला (Shimla) में भी मौसम ने करवट बदली है। सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। वहीं प्रदेश के अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी घने बादलों ने डेरा डाला हुआ है। हालांकि अभी तक यहां बारिश नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक यहां भी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 12 को भारी बारिश-बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी; 4 दिन खराब रहेगा मौसम
बता दें कि पश्चिम विक्षोभ के बीती रात से सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आया है। पश्चिम विक्षोभ में अगले 5 दिन मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार किन्नौर, लाहुल स्पीति और कुल्लू जिले में अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में भारी हिमपात का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है, जबकि शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में भी अगले 3 दिन बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने हिमाचल में 12 व 13 जनवरी को भारी बारिश (Rain) और हिमपात का अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम को देखते हुए स्थानीय लोगों को भी हिदायत दी गई कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें।
चंबा के पांगी में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर
वहीं चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) में भी बर्फबारी हो रही है। चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बर्फबारी के चलते तापमान शून्य डिग्री से नीचे लुढ़क गया है जिस कारण क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। 14 जनवरी तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
लाहुल स्पीति प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
लाहुल स्पीति जिला में हो रहे हिमपात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सड़क एवं मौसम की स्थिति और राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कड़ाके की ठंड से जमी हुई बर्फ तथा फिसलन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की है। डीसी लाहुल स्पीति सुमित खिमटा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार केलांग से मनाली मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। डीसी लाहुल ने पुलिस विभाग लाहुल स्पीति को यातायात प्रबंधन की निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि जिला कुल्लू पुलिस विभाग के साथ भी समन्वय स्थापित करें। उन्होंने पर्यटकांे को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है। वहीं उन्होंने किसी भी आपातकाल की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणए जिला लाहुल एवं स्पिति को 94594-61355, 01900202509, 510, 517 टोल फ्री 1077 नंबरों पर सूचित करने को कहा है।