-
Advertisement
Snowfall/Electricity/Himachal
/
HP-1
/
Jan 11 20223 years ago
आसमान से गिरती हुई बर्फ को देखना अच्छा लगता है। पहाड़ों पर ज्यादा बर्फ गिर जाती है तो लोगों दिक्कते भी बढ़ जाती है। विशेषकर सड़कें, बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो जाती है। इन को बहाल करने के लिए विभागों के कर्मियों को खासी मशक्कत करना पड़ती है। अब शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के इन विद्युत कर्मियों को ही देख लें,जो बर्फबारी से टूटी बिजली की लाइनों को द्रुस्त करने के लिए जा रहे हैं। बर्फ के बीच अपना रास्ता बनाते ये कर्मी किसी योद्धा से कम नहीं।
Tags