- 
                                    Advertisement
 
			
			
			
			
		Snowfall in himachal: हिमाचल में बर्फबारी शुरू, पर्यटकों-स्थानीय लोगों के लिए अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल में मंगलवार सुबह मौसम (Weather) ने करवट बदल ली। सुबह-सुबह सूर्य देव के दर्शन न होने से लोग ठिठुरने के लिए मजबूर हो गए। वहीं, मौसम विभाग के अलर्ट के बीच कुल्लू (Kullu) और लाहुल-स्पीति जिले की चोटियों पर ताजा बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान दोनों जिलों के ऊंचाई वाले कई भागों में बर्फबारी (Snowfall) हुई। इससे कुल्लू व लाहुल फिर शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। जिला प्रशासन ने अटल टनल (Atal Tunnel)-रोहतांग से सैलानियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। उधर, एचआरटीसी मनाली-केलांग मार्ग बहाल होने के बाद बस सेवा शुरू करने की तैयारी में था, लेकिन ताजा बर्फबारी से मामला लटक गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: गहरी खाई में लुढ़की जीप, 1 की गई जान, चालक घायल
पर्यटकों और लोगों को सतर्क रहने को अलर्ट जारी
बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के साथ आम लोगों को सतर्क रहने को कहा है। राजधानी शिमला (Shimla) व आसपास क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 22 व 23 फरवरी को कुछ स्थानों पर अंधड़ का यलो अलर्ट (Yellow Alart) है। पूरे प्रदेश में 26 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कई भागों में बारिश (Rain)-बर्फबारी की संभावना है।
पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान
सोमवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.0, कल्पा माइनस 1.0, मनाली 4.0, कुफरी 2.3, सोलन 4.6, भुंतर 7.0, शिमला 6.0, धर्मशाला 10.2, सुंदरनगर 6.5, ऊना 7.0, नाहन 11.7, पालमपुर 7.5, कांगड़ा 9.7, मंडी 8.5, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 8.0, चंबा (Chamba) 9.8, डलहौजी 5.5, जुब्बड़हट्टी 7.9 और पांवटा साहिब में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ऊना में अधिकतम तापमान 27.2, धर्मशाला में 21.2, शिमला में 14.9, कल्पा में 9.6 और केलांग में 0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
पहले मनाली-लेह सड़क से हटेगी बर्फ, उसके बाद हटेगी रोहतांग की
सैलानियों की पहली पसंद रोहतांग दर्रा इस बार देरी से बहाल होगा। इससे पहले बीआरओ सामरिक महत्व के 428 किलोमीटर लंबे मनाली.लेह मार्ग से बर्फ हटाएगा। इसके बाद सैलानियों के लिए रोहतांग दर्रा खोला जाएगा। गर्मियों के मौसम में भी पर्यटक बर्फ के बीच अठखेलियां करने के लिए रोहतांग दर्रा पहुंचते हैं। बीआरओ ने पिछले वर्ष मनाली-लेह मार्ग 28 मार्च को यातायात के लिए खोला था। इस साल बीआरओ का काफिला दारचा से आगे बढ़कर पटसेउ में पहुंचने वाला है। इसके बाद बीआरओ के आधुनिक स्नो कटर बारालाचा की तरफ कूच करेंगे। अभी तक मनाली से करीब 168 किलोमीटर मार्ग से बर्फ हटा दी है। मात्र 62 किलोमीटर से बर्फ हटाने का काम शेष है। अप्रैल से सेना के वाहन इस मार्ग से लेह की ओर रवाना हो सकेंगे। इसके बाद 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा से बर्फ हटाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page


            
            
            
               
					
               
								
								
								
								
               
               

