- Advertisement -
मनाली। हिमाचल में पर्यटकों (Tourist) की पहली पसंद बन चुकी अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) करीब एक माह बाद सैलानियों के लिए बहाल हो गई है। मंगलवार को जैसे ही पर्यटकों को अटल टनल के बहाल होने की सूचना मिली, नार्थ पोर्टल पर पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि प्रशासन ने फोर व्हील ड्राइव वाहनों में ही सैलानियों को अटल टनल तक जाने की अनुमति दी है। मंगलवार को अटल टनल के नार्थ पोर्टल पर आज पर्यटकों ने खूब मस्ती की।
प्रशासन का कहना है कि टनल के दिनों छोर पर बनी पार्किंग (Parking) में बर्फ के ढ़ेर लगे हैं। पार्किंग से बर्फ हटाने के बाद ही प्रशासन सभी पर्यटक वाहनों को अटल टनल की ओर भेजेगा। आज हालांकि पर्यटक अटल टनल के नार्थ पोर्टल पहुंच गए हैं, लेकिन लाहुल घाटी (lahaul Valley) के सिस्सू पंचायत में देव कार्यक्रम के चलते यहां पर्यटन गतिविधियां अभी बंद चल रही है। सिस्सू पंचायत के कारोबारी देव कार्यक्रम के चलते अटल टनल व लाहुल घाटी में आ रहे पर्यटकों का एक सप्ताह तक स्वागत नहीं करेंगे।
बता दें कि बीआरओ (BRO) ने 6 जनवरी को केलंग मनाली मार्ग बहाल कर लिया था, लेकिन भारी हिमपात व हिमस्खलन की आशंका के चलते प्रशासन पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही भेज रहा था। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि अटल टनल के दोनों पोर्टल पर बर्फ के ढेर लगे हैं। पार्किंग भी अभी बर्फ से ढकी हुई है। सड़क में बर्फ जमने से कहीं-कहीं गाड़ियों के फिसलने का भी खतरा बना हुआ है। हालात को देखते हुए फिलहाल सोलंगनाला से आगे फोर व्हील ड्राइव वाहनों को ही अटल टनल की ओर भेजा जा रहा है। पार्किंग व्यवस्था होते ही सभी पर्यटक वाहनों को अटल टनल तक जाने की अनुमति दी जाएगी।
- Advertisement -