-
Advertisement
पहाड़ों पर बर्फबारीः कुफरी व नारकंडा में सीजन का पहला हिमपात
हिमाचल में मौसम के करवट बदलते ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। दोपहर बाद रोहतांग और कुंजम दर्रा समेत लाहुल-स्पीति के रिहायशी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा और कुफरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। शिमला शहर में भी फाहे गिरे हैं। मौसम विभाग ने आज रात और कल लाहुल स्पीति, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी दे रखी है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में 2 जनवरी तक दिन रात खुले रहेंगे ढाबे और रेस्तरा, सरकार ने लिया फैसला
सैलानियों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की गई है। बर्फबारी देख पर्यटक चहक उठे हैं। पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के बाद मौसम ने सुबह से ही करवट बदल ली थी। मौसम विभाग के अनुसार आज रात और कल भी बर्फबारी के बाद 31 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम साफ हो जाएगा। इससे सैलानियों का न्यू ईयर पर बर्फबारी का तोहफा मिल सकता है।
लाहुल स्पीति पुलिस ने पर्यटकों को हिदायत दी है कि वे खराब मौसम अनावश्यक यात्रा से बचें केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। घाटी में हुई ताजा बर्फबारी के कारण केलांग डिपो ने दोपहर बाद चलने वाली बसों का संचालन रोक दिया। हालांकि दोपहर से पूर्व घाटी सहित मनाली की ओर चलने वाली बसें चलती रहीं।