-
Advertisement
तो रोहित शर्मा के हाथों से छिन सकती है कप्तानी, बीसीसीआई ने बनाया प्लान
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का टी 20 वर्ल्ड कप (T20 world cup)में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा। अब बीसीसीआई (BCCI) की ओर से टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव किया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब सीनियर चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। वहीं अब इसके लिए नए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वहीं खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी टी 20 फॉर्मेट में कप्तानी से हटाया जा सकता है। वहीं अलावा स्प्लिट कप्तानी पर भी विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:चेतन शर्मा समेत पूरी चयन समिति बर्खास्त, टी 20 मैच में हार के बाद गिरी गाज
बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी दी जा सकती है और इस संबंध में जल्द घोषणा भी हो सकती है। फिलहाल हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। यहां टीम इंडिया सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। हार्दिक पांड्या ही इस दौरे पर टी 20 की कप्तानी संभाल रहे हैं। पहला मैच शुक्रवार को वेलिंगटन में होना था मगर बारिश के कारण बिना टॉस के ही रद्द हो गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन संभालेंगे। रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया गया है।