- Advertisement -
सुंदरनगर। कोरोना वायरस के बढते खतरे के बावजूद लोग कर्फ्यू-लॉकडाउन के बीच मिल रही ढील में सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर (Sundernagar) की धनोटू सब्जी मंडी (Sabzi Mandi) में देखने को मिल रहा है।
धनोटू सब्जी मंडी के व्यापारी रोहित सैनी ने कहा कि बाहरी राज्य से जो भी गाड़ियां यहां पहुंच रही हैं उनके चालकों व सहायकों की किसी भी प्रकार की स्क्रीनिंग नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में सबसे बड़ा फेलियर सोशल डिस्टेंसिंग का है कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।
सब्जी मंडी खरीददारी करने आए हुए परचून व्यापारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सब्जी मंडी में किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिख रही है। सब्जी मंडी कमेटी के सफाई कर्मचारी मनोज कुमार का कहना है कि यहां पर लगातार क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है। लेकिन बिना स्क्रीनिंग के बाहरी राज्यों की गाड़ियों के यहां पहुंचने की वजह से खतरा बना हुआ है। मौके पर मौजूद बीएसएल पुलिस थाना के अधिकारी एएसआई महेंद्र सिंह का कहना है कि सब्जी मंडी में लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -