-
Advertisement
सोलन पुलिस ने परवाणू व कसौली में दो लोगों से पकड़ा नशे का सामान
सोलन। जिला सोलन पुलिस ( Solan Police)द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान को दिन-प्रतिदिन सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में जिला सोलन के उपमंडल कसौली के तहत दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों से 509 ग्राम चरस और 0.91 ग्राम हेरोइन/चिट्टा( Charas and chitta) बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में लिया है और आगामी कार्रवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मंडी पुलिस ने 562 ग्राम चरस के साथ पकड़ा युवक
जानकारी के अनुसार जिला सोलन के मुख्यद्वार पुलिस थाना परवाणू की टीम मंगलवार रात्रि क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान परवाणू के सेक्टर 6 के सब्जी मंडी की ओर जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर एक स्कूटी (HP-15B-2205) को जांच के लिए रोका गया। स्कूटी को बिहार निवासी ओम प्रकाश चला रहा था। जब पुलिस ने इसकी तलाशी ली तो स्कूटी चालक के कब्जे से 509 ग्राम चरस बरामद हुई। इसी तरह पुलिस थाना कसौली की टीम भी रात्रि को इलाके में गश्त कर रही थी तो मशोबरा के समीप सड़क पर पैदल आ रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस टीम को उस पर शक हुआ। पुलिस ने जब व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उस में से 0.91 ग्राम हेरोइन/चिटटा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान कसौली के गांव चटयान निवासी 36 वर्षीय रोहित कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला देकर आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाही की जा रही है। दोनों मामलों की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।