-
Advertisement
चिट्टा तस्कर गिरोहों का भंडाफोड़, मुख्य सरगना समेत 16 गिरफ्तार
सोलन। सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करी (Heroin Smmugling) के दो गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। दोनों गिरोहों के सप्लायर, एजेंट और मुख्य सरगना समेत 16 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इन आरोपियों से पुलिस ने 167 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपियों में असम के एक दंपती भी शामिल हैं। इनके अलावा नाइजीरियन समेत दिल्ली का एक कारोबारी (Delhi Businessman) भी शामिल है। ये पंजाब, हरियाणा समेत हिमाचल में चिट्टा सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस ने यह सफलता चिट्टे रखने के आरोपियों से पूछताछ और उनकी निशानदेही पर की। इसमें नाइजीरियन और दिल्ली के कारोबारी को पुलिस सोलन लेकर पहुंच गई है। इन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। इन दोनों गिरोह का जाल पूरे हिमाचल (Himachal Pradesh) में फैला हुआ है। इनके संपर्क में सैकड़ों युवा हैं। वे इनसे चिट्टे की खरीद करते हैं। आरोपियों की बैंक ट्रांजेक्शन से यह खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़े:ऊना पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह, बाइक चोरी के आरोप में जीजा-साला काबू