-
Advertisement
सोलन पुलिस ने आनी में पकड़ा नशे का जखीरा, कीमत 5 करोड़ से ज्यादा
Crime News: सोलन। जिला सोलन पुलिस ने नशे तस्करी (Drugs Smuggling) से जुड़े एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कुल्लू जिला के आनी (Aani) से 36 किलोग्राम चरस (Charas) बरामद की है। चरस की ये खेप चरस तस्कर की निशानदेही पर बरामद की गई है। इस संबंध में सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि गत 9 मई को सुबाथू-धर्मपुर रोड पर एक गाड़ी से तलाशी के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी हरजीत सिंह को 1 किलो 30 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू तो पता लगा कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा के जिला झज्जर के बहादुरगढ़ सदर थाना में NDPS एक्ट का मामला भी दर्ज है। इस मामले में बैक ट्रैकिंग में जब आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी हरजीत ने बताया कि वह एक बहुत बड़ी डील फाइनल करने के लिए इस चरस को सैंपल के तौर पर ले जा रहा था।
इस चरस की खेप (Consignment of Charas) के सोर्स के बारे में जब पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि यह गिरोह कुल्लू (Kullu) जिला के आनी क्षेत्र में बड़े स्तर पर चरस की तस्करी कर रहा है जो सोलन जिला को ट्रांजिट करते हुए हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है। इस सूचना पर सोलन पुलिस और धर्मपुर थाना की 19 सदस्यों की टीम ने कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र में ऑपरेशन किया। वहां से इस तस्कर के निशानदेही पर रात के अंधेरे में जंगलों में घंटों ट्रैकिंग के बाद 36 किलो हाई क्वालिटी चरस बरामद की है।
इस ऑपरेशन में कुल 36 किलो चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ (Five Crore) रुपए से भी ज्यादा है। यह हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ साल की बरामद की गई खेप में से एक है। सोलन पुलिस का यह ऑपरेशन करीब 29 घंटे तक चला, इस मामले में आगामी जांच की जा रही है। SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस ने पिछले 10 महीने में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 96 मामले दर्ज किए है जिनमें 200 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।