-
Advertisement
8 लाख की मोबाइल चोरी कर फुर्र होने को था चोर, सोलन पुलिस ने धरा
नरेंद्र कुमार/सोलन। सोलन शहर के लक्कड़ बाजार (Solan Market) में एक दुकान से 8 लाख की चोरी कर भागने की फिराक में बैठे एक चोर को कुछ ही घंटे के भीतर सोलन पुलिस (Solan Police) ने धर दबोचा। पुलिस की इस तत्परता पर कारोबारियों ने खुशी जताई है।
चोर (Thief) ने बुधवार सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी की थी। वह 8 लाख रुपए के मोबाइल फोन (Mobile Phone) लेकर चंपत हो गया था। दुकान शुभम की थी। शुभम ने पुलिस को चोरी की शिकायत की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर चोर की शिनाख्त की और उसके फरार होने से पहले ही उसे धर दबोचा।
यह भी पढ़े:विजिलेंस के जाल में फंसा आउटसोर्स कर्मचारी, 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
…वरना लाखों का नुकसान हो जाता
शुभम का कहना है कि शहर के बीचों-बीच चोरी की वारदात होना बहुत बड़ी बात है। अगर पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग हमें नहीं मिलता तो लाखों का नुकसान हो जाता। सोलन पुलिस की कार्य कुशलता और सूझबूझ के लिए हम उनके आभारी हैं।