-
Advertisement
वज्र प्रहारः हिमाचल में भारतीय सेना व यूएस स्पेशल फोर्सेस के सैनिकों ने दिखाया पराक्रम
हिमाचल में चंबा जिला के बकलोह में भारतीय सेना, अमेरिकी स्पेशल फोर्सेस ( American special forces)के साथ युद्धाभ्यास कर रही है। “व्रज प्रहार” नाम के इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ कई तरीके के युद्ध कौशल का अभ्यास कर रही है। इसी अभ्यास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों देशों की सेनाएं एरियल इंसर्शन और कॉम्बैट फ्रीफॉल ( Aerial Insertion and Combat Freefall) का अभ्यास करते दिख रहे हैं। इसमें जवान एक हेलीकॉप्टर से पैराशूट के सहारे आसमान से कूदते दिख रहे हैं, साथ ही ही हथियारों को भी पैराशूट के सहारे तय लोकेशन पर गिराया जा रहा है। यह नीति किसी भी युद्ध के समय काफी कारगार होती है। संयुक्त विशेष युद्धाभ्यास वज्र प्रहार 2022 का 13वां संस्करण है, जो बकलोह में विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- हाटी समुदाय को जल्द मिलेगा जनजातीय दर्जा, कांग्रेस ने मुद्दे को लटकाया: जेपी नड्डा
#VajraPrahar #SpecialForces troops of #IndianArmy & #USArmy practised aerial insertion & combat freefall including the precision dropping of loads using #GPADS during the ongoing Joint Exercise. #IndianArmy#InStrideWithTheFuture pic.twitter.com/3aHAmnBoZA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) August 20, 2022
व्रज प्रहार ( Vraj Prahar) नाम का यह युद्धाभ्यास भारत और अमेरिका के बीच पिछले कई सालों से चल रहा है। दोनों देश बारी-बारी से इसकी मेजबानी करते हैं। एक साल यह अभ्यास अमेरिका में होता है दूसरे साल भारत में। इस साल भारत में यह अभ्यास आठ अगस्त से चल रहा है। 21 दिनों तक यह युद्धाभ्यास चलेगा। भारत के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के विशेष बलों के बीच मजबूत कड़ी स्थापित करना है, उनके तालमेल में सुधार लाना है।