-
Advertisement
कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत, पांच दिन बाद देश में 4 लाख से कम नए मामले
कोरोना संक्रमण ( Corona infection)से पांच दिन बाद देश में थोड़ी राहत इसलिए दिख रही है क्योंकि, बीते एक दिन में 4 लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। जबकि मौतों (Death) का आंकड़ा भी कम हुआ है। इस बीच राहत वाली बात ये है कि देश में टीके का संकट खत्म हो जाएगा। जुलाई से होगा रूस के स्पूतनिक-वी (Russia’s Sputnik-V) का उत्पादन भारत में ही होने लगेगा। खैर बात बीते 24 घंटों की करें तो देश में कोरोना से एक दिन में 3.53 लाख लोग स्वस्थ हुए। इससे सक्रिय मामलों ( Active cases) में कमी आई। रविवार को नए संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,317 रही वहीं मरने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में भी कुछ कमी आई और यह 3747 दर्ज हुई हैं।
ये भी पढ़ेः ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर क्यों पहनते हैं हरे या नीले रंग के कपड़े रोचक है किस्सा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 3747 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,46,146 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 37,41,368 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.15 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 3,53,680 और मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,65,266 हो गई है। उधर, देश में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का आयात शुरू हो चुका है और इसकी एक खेप भी आ चुकी है। इस महीने के आखिर तक 30 लाख वैक्सीन और भारत पहुंच जाएंगे। हिंदुस्तान की एक रपट के मुताबिक मिशन कोविड सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव डॉ रेणु स्वरूप ने कहा है कि देश में इस वैक्सीन का उत्पादन जुलाई से शुरू हो सकता है। इसके लिए रेड्डी लेबोरेटरीज हेटेरो बायोफार्मा विरचोव बायोटेक स्टेलिस बॉयोफॉर्मा, ग्लैंड बायोफार्मा तथा पैनेसिया बायोटेक से बात चल रही है। इसके सिरे चढ़ते ही देश में वैक्सीन का संकट खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है।