-
Advertisement

शादी के कार्ड में लिख दिया कुछ ऐसा, जिसने पढ़ा वही टेंशन में
शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कार्ड छपवाने लेकर हनीमून तक सब कुछ एक दम परफेक्ट और यादगार हो इसके लिए खूब खर्चा भी किया जाता है। सोशल मीडिया पर दूल्हा-दूल्हन की एंट्री, उनके डांस या फिर शादी की रस्मों के वीडियो खूब वायरल होते हैं। लोग इन्हें बड़े चाव से देखते भी है। आज बात करते हैं एक कार्ड की … आप तो जानते ही है कि कार्ड के डिजाइन से लेकर उस पर क्या लिखना है इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है। अब एक कार्ड का फोटो इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे पढ़कर एक मिनट के लिए आप भी गहरी सोच में डूब जाएंगे। ये कार्ड असली है या फिर फोटोशॉप का कमाल इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया पर जिसके पास भी ये कार्ड गया होगा वो तो यही सोच रहा होगा कि शादी में जाऊं या नहीं। चलिए पहले कार्ड देखिए

इस कार्ड में एक छोटी सी गलती के चलते अर्थ का ही अनर्थ हो गया। दरअसल, कार्ड में लिखना था ‘भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हें बुलाने को, हे मानस के राजहंस, तुम भूल ना जाना आने को’ लेकिन यहां लिखा है -भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हें बुलाने को, हे मानस के राजहंस, तुम भूल जाना आने को। इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर Jokes hi jokes नाम के काउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़े:कर्मचारी ने जीता इनाम, एक साल लीव पर भी रहेगा और सैलरी भी मिलती रहेगी