-
Advertisement
कलयुगी बेटा बना हैवान, मां की कर दी बेरहमी से पिटाई, जान से मारने की भी दी धमकी
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में कलयुगी बेटे (Son) को बहू के कमरे का दरवाजा तोड़ने से रोकना एक मां को उस समय भारी पड़ गया जब तैश में आए बेटे ने उसकी पिटाई (Beating) कर डाली। मारपीट से महिला के सिरए गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। बेटे ने मां को जान से मारने की धमकी भी दी। मां की शिकायत (Complaint) पर सदर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बंदला के परनाली की महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है कि उसके छोटे बेटे व बहू के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती है। वह उन्हें ऐसा न करने के लिए समझाती भी रहती है, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है।
यह भी पढ़ें: खेतों में काम कर रही महिला को लगा 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से करंट, बुरी तरह झुलसी
महिला के मुताबिक उसकी बहू करीब एक माह पहले ही मां बनी है। डिलीवरी के दौरान उसकी मेजर सर्जरी हुई है। रात बहू ने अपने कमरे में भीतर से कुंडी लगाई थी। रात करीब साढ़े 10 बजे बेटा दरवाजा (Door) खटखटा रहा था। बहू के दरवाजा ना खोलने पर वह उसे तोड़ने लगा। उसने बेटे को समझाया कि बहू को आराम करने दे और किसी दूसरे कमरे में सो जाए। इसी बात पर वह आग बबूला हो गया और गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे उसे चक्कर आ गया। उसकी बड़ी बहू ने बीच-बचाव कर उसे बेटे के चंगुल से छुड़ाया। उधर, डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…