-
Advertisement
हिमाचल: मां की मौत के बाद एक साल तक बेटा लेता रहा पेंशन, पोती ने दर्ज करवाई FIR
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में एक व्यक्ति अपनी मां की मौत के बाद एक साल तक उसकी पेंशन लेता रहा। मामले की भनक जब मृतक महिला की पोती को चली तो उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पोती (Granddaughter) की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामला राजधानी शिमला के कृष्णानगर वार्ड से सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला हिमाचल सचिवालय से रिटायर हुई थी।
यह भी पढ़ें:तीन साल तक मृत मां की पेंशन डकारता रहा सरकारी अधिकारी, ऐसे हुआ पर्दाफाश
अपनी शिकायत (Complaint) में मृतक महिला की पोती प्रियंका ने बताया कि जब वह केवल एक साल की थी तब उसकी मां उसे छोड़ कर चली गई थी। जिसके बाद उसका पालन पोषण उसकी दादी आशा रानी ने ही किया। वह शिमला के कृष्णानगर वार्ड में रहती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दादी आशा रानी सचिवालय से सेवानिवृत हुई थीं। दादी ने अपनी वसीयत उसके नाम पर बनाई थी। वहीं एक एसबीआई का एटीएम कार्ड भी मुझे इस्तेमाल करने के लिए दे रखा था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी दादी आशा रानी की मौत बीते 26 अप्रैल, 2021 को जालंधर में हुई थी। जिसके बाद मेरे चाचा ने मुझसे एटीएम (ATM) कार्ड ले लिया और कहा कि दादी का खाता बंद करवाना है और यह कार्ड भी जमा करवाना है।
यह भी पढ़ें:कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले,अब परिवार को मिलेगी मोटी पेंशन
शिकायतकर्ता पोती प्रियंका ने बताया कि उसे अभी हाल ही में पता चला कि चाचा ने ना तो एटीएम कार्ड जमा करवाया और ना ही खाता बंद करवाया। बल्कि खाते में आने वाली पेंशन (Pension) को वह हर माह एटीएम कार्ड की मदद से निकाल रहा है। वहीं एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि कृष्णानगर की रहने वाली प्रियंका नाम की एक शिकायतकर्ता ने एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। आरोप है कि उसके चाचा वीरेंद्र ने आपराधिक विश्वासघात किया और सरकार को भी धोखा दिया। एसआई कृष्ण लाल इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।