-
Advertisement
हिमाचल के पूर्व IAS अफसर के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम
Suicide: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला शिमला में पूर्व IAS अफसर अमिताभ अवस्थी (Amitabh Awasthi) के बेटे ने सोमवार को रस्सी से फंदा लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पूर्व IAS के बेटे मुदित का शव घर में लटका मिला है। मृतक युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस (Police) सहित फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाने में लगी है।
नौकर ने दी पुलिस को सूचना
बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव (Mental Stress) के चलते मुदित ने ये खौफनाक कदम उठाया है। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। घर के नौकर ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। घटना छोटा शिमला थाना क्षेत्र की है। अमिताभ अवस्थी छोटा शिमला के ब्रॉकहॉस्ट में रहते हैं। अमिताभ अवस्थी कांगड़ा जिला के मूल निवासी हैं। अमिताभ अवस्थी बीते साल 23 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे।
पुलिस परिजनों के इंतजार में
जानकारी के अनुसार, मुदित के माता-पिता धर्मशाला गए थे। मुदित प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे नौकर ने दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो युवक फंदे से लटका था। फिलहाल, पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है। एसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस टीम छानबीन कर रही है।