-
Advertisement

सोनाली बेंद्रे ने शेयर की महिला आर्मी ऑफिसर संग तस्वीरें, यहां देखें
अमृतसर। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Bollywood actress Sonali Bendre)ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, इनमें वह बाघा बॉर्डर पर तैनात महिला आर्मी ऑफिसर (Female Army Officer)के साथ पोज़ देते हुए दिख रही हैं। हाल ही में सोनाली अपने परिवार के साथ अमृतसर (Amritsar)घूमने आईं थी जहां की उन्होंने फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने गोल्डन टैंपल पर माथा टेका और फिर बाघा बॉर्डर गईं।
https://www.instagram.com/p/B624wyXpFip/?utm_source=ig_web_copy_link
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन फोटोज को शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा- ‘एक महिला को यूनिफॉर्म में देखना काफी स्पेशल है… ग्रेस, शक्ति, आत्मविश्वास… ये सब गर्व की भावना पैदा करता है। #WagahBorder की यात्रा को और अधिक विशेष बना दिया। उनसे मिलने और उन्हें फ्लैग रिट्रीट सेरेमनी के लिए मार्च को लीड करते देख बहुत खुशी हुई। उनकी सर्विस के लिए आभारी।’
https://www.instagram.com/p/B62pY5upRVY/?utm_source=ig_web_copy_link
यूं तो सोनाली इन दिनों पर्दे से दूर हैं लेकिन अक्सर वह अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।