- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी( Interim President of Congress, Sonia Gandhi)ने आज पार्टी की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस( #Congress)के नए अध्यक्ष के नाम की चर्चा हो सकती है। किसान आंदोलन के बीच उन नेताओं को बई बुलाया गया है जिन्होंने नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। कांग्रेस के भीतर जारी अंतरकलह और चुनावों में मिल रही हार के बाद नेतृत्व पर सवाल उठने शुरु हो गए है, ऐसे में असंतुष्ट नेताओं को मनाने के लिए सोनिया आज उनसे मुलाकात कर रही है।
आज की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता दस जनपथ पहुंच गए हैं। इनमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पृथ्वीराज चव्हाण, पी चिदंबरम, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अंबिका सोनी, मनीष तिवारी, गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, कमलनाथ आदि शामिल हैं। कुछ समय पहले मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोनिया गांधी तो कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात करने की सलाह दी थी। ऐसे में पार्टी के भीतर जो नाराजगी नेताओं में बड़ रही है उसे कम करने में मदद मिल सकती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी के सभी नेता कांग्रेस परिवार का हिस्सा हैं और सोनिया गांधी के साथ होने वाली कई नेताओं की मुलाकात में संगठन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
- Advertisement -