-
Advertisement
Himachal से बाहरी राज्यों को जाने वाली और आने वाली बसों के लिए बनेगी SOP
शिमला। हिमाचल (Himachal) से बाहरी राज्यों को जाने वाली और हिमाचल में आने वाली बसों के लिए एसओपी (SOP) तैयार की जाएगी। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर (Transport Minister Bikram Thakur) ने शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि हिमाचल से बसें अन्य राज्यों में कैसे जाएंगी और कोरोना (Corona) प्रभावित राज्यों से बसें कैसे आएंगी इसको लेकर एसओपी तैयार की जाएगी। एक-दो दिन में एसओपी तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना कम फैले इसको लेकर सरकार ध्यान दे रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि लोगों को मुश्किल ना आए।
यह भी पढ़ें: सख्त हुई ऊना पुलिसः कोविड नियम तोड़ने वालों की आसमान से होगी निगरानी
उन्होंने कहा कि टूरिस्ट को हिमाचल आने से नहीं रोका गया है। लेकिन, यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना के साथ टूरिस्ट ना आए। जो भी नियम व दिशा निर्देश हैं, उन्हें पूरा कर किया जाए। एचआरटीसी (HRTC) के चालकों व परिचालकों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में काम कर रही है। कोशिश की जा रही है सभी को टाइम से वैक्सीन लगे। उद्योग को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल में उद्योग सही प्रकार से चल रहे हैं और 100 फीसदी क्षमता के साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान रखा जा रहा है, उद्योग में ऐसी परिस्थितियां ना बनें की उन्हें बंद करना पड़े। एसओपी बनाते समय सभी विषयों का ध्यान रखा जाएगा।