-
Advertisement
#HPBOSE ने एसओएस दसवीं कक्षा का अंक सुधार परिणाम किया घोषित
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (#HPBOSE)ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत दसवीं कक्षा की अंक सुधार की परीक्षा सितम्बर 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।बोर्ड के अध्यक्ष डा० सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 1836 परीक्षार्थियों ने दी थी। जिनमें से 1371 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम improve हुआ तथा 235 परीक्षार्थियों का परिणाम PRS (Previous Result Stand) रहा। जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण हेतु आवेदन करना है वह अपने अध्ययन केन्द्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 06 दिसंबर 2020 तक 500 रुपए प्रति विषय पुर्नमूल्यांकन शुल्क व 400 रुपए प्रति विषय पुर्ननिरीक्षण हेतु शुल्क की दर से आवेदन कर सकते है। कोई भी आवेदन पत्र offline मान्य नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: 290 पदों को आज से करें आवेदन, HRTC में 50 तो जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे 39 पद
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान दूरभाष संख्या 01892-242199 (SOS Matric ) पर सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group