-
Advertisement
टी 20 वर्ल्ड कप: भारत को मिली साउथ अफ्रीका से हार
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 134 रन का टारगेट दिया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 40 बॉल पर 68 रनों की शानदार पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। भारत ने अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 134 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने 20वें ओवर में हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम और डेविड मिलर रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेलीं भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपना टी 20 वर्ल्ड कप के तीसरा ग्रुप मैच पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में खेला। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर (winning the toss) पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा को नगिडी ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट करवा दिया। केएल राहुल का खराब फॉर्म भी इस मैच में नजर आया और वह सिर्फ नौ रन बनाकर ही नगिडी की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके साथ लुंगी नगिडी ने विराट कोहली के रूप में भी तीसरा विकेट लपक लिया। उन्होंने विराट कोहली (Virat kohli) को 12 रन पर रबाडा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसी तरह भारत का चौथा विकेट दीपक हुड्डा के रूप में गिर गया। सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह भी पढ़ें:सिद्धू मूसे वाला के पिता का ऐलान, इंसाफ नहीं मिला तो छोड़ दूंगा देश
सूर्यकुमार यादव ने दिनेश कार्तिक के साथ 52 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन कार्तिक 6 रन बनाकर पार्नेल की गेंद पर आउट हो गए। भारतीय टीम का सातवां विकेट आर अश्विन के रूप में गिरा और वो 7 रन बनाकर पार्नेल की गेंद पर रबाडा के हाथों कैच आउट हो गए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 68 रन की पारी खेली और पार्नेल की गेंद पर आउट हो गए। वह एनरिच नॉर्त्जे की गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा का ये टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच था। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है। इस मैच में अक्षर पटेल को इस मैच के लिए ड्रॉप किया गया। उनकी जगह दीपक हुड्डा को इस मैच में जगह दी गई। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के प्रोटियाज को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने दिया और उन्होंने डिकॉक को एक रन के स्कोर पर आउट कर दिया। रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें डक पर पगबाधा आउट करके अपनी टीम को बड़ी राहत दिलाई। मो शमी ने कप्तान बावुमा को 10 रन पर आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिला दी। डेविड मिलर का कैच 12 रन से स्कोर पर विराट कोहली ने आर अश्विन की गेंद पर छोड़ दिया। इसके बाद 15 रन के स्कोर पर मिलर को एक और जीवनदान मिला जब कप्तान रोहित शर्मा उन्हें रन आउट नहीं कर पाए। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और तबरेज शम्सी की वजह तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी को शामिल किया गया। भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह (Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh) आदि खिलाड़ी शामिल रहे। । वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), तेंबा बावुमा (कप्तान), रिली रोसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, एनरिच नार्त्जे आदि खिलाड़ी शामिल रहे।