-
Advertisement
SP | Soumya Sambasivan | Suicide |
/
HP-1
/
Apr 13 20232 years ago
जिला मंडी के गोहर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मानसा गांव में नाबालिग छात्रा आत्महत्या मामले में आज एसपी सौम्या सांबशिवन छात्रा के परिजनों से मिलने पहुंची और उन्हें ढांढस बंधाया। एसपी मंडी ने छात्रा के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें जल्द न्याय दिलाया जाएगा। मामले में जो आरोपी युवक है उसने अदालत से अग्रिम जमानत ले रखी है। जमानत पर 17 अप्रैल को सुनवाई होगी। उस दिन पुलिस अदालत के समक्ष आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में भेजने की अपील करेगी।
Tags