-
Advertisement
आभूषण खरीदने की सोच रहे तो Bhushan Jewellers शोरूम सोलन आएं, मिल रही विशेष छूट
दयाराम कश्यप/सोलन। भूषण ज्वेलर्स (Bhushan Jewellers) द्वारा हिमाचल के नाटी किंग कुलदीप शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनाया गया है। आज कुलदीप शर्मा व उनकी पत्नी भूषण ज्वेलर्स के शोरूम सोलन पहुंचे। सोलन शहर के लोअर बाजार में स्थित भूषण ज्वेलर्स ने मात्र 6 वर्ष के अंतराल में ग्राहकों के बीच अपनी अच्छी खासी पैठ बना ली है। इतने से अंतराल में ही भूषण ज्वेलर्स शोरूम द्वारा आभूषणों (Jewelry) की गुणवत्ता पर खरा उतरकर आज ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है।
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे कीमती Bag : करोड़ों रुपए में हुआ नीलाम, जानिए क्या है खासियत
सोलन शहर में वर्षों से घर-घर में अपनी पहचान बना चुके भूषण आटा चक्की के नए वेंचर भूषण ज्वेलर्स त्योहारों के दिनों में इस वर्ष आभूषण की खरीदारी पर विशेष उपहार दे रहा है। कोरोना (Corona) जैसी महामारी को देखते हुए भूषण ज्वेलर्स द्वारा इस वर्ष कोई बड़ा इनाम ना रखकर आभूषणों की खरीद पर विशेष छूट सहित उपहार भी दिए जा रहे हैं, जिसका ग्राहक भी भरपूर फयदा उठाने में लगे हैं। आज नाटी किंग कुलदीप शर्मा (Kuldeep Sharma) व उनकी पत्नी शोरूम में पहुंचे। जहां पर भूषण ज्वेलर्स के वरिष्ठ निर्देशक भूषण गुप्ता व निर्देशक विनय गुप्ता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने कुलदीप शर्मा को टोपी शॉल भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया। ब्रांड एम्बेसडर चुने जाने पर कुलदीप शर्मा ने भी भूषण ज्वेलर्स परिवार का आभार व्यक्त किया और नाको रा कोका गीत गाकर भूषण ज्वेलर्स शोरूम से ही आभूषण खरीदने का ग्राहकों से आह्वान किया।
नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 13 वर्ष पहले भूषण ज्वेलर्स की छोटी सी दुकान से अपनी शादी के लिए आभूषणों की खरीद की थी। उस समय उन्हें क्या पता था कि 13 वर्ष बाद भूषण ज्वेलर्स शोरूम उन्हें ही अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाएगा। भूषण ज्वेलर्स के वरिष्ठ निर्देशक कुल भूषण गुप्ता ने बताया कि हिमाचली संस्कृति (Himachali Culture) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही उन्होंने नाटी किंग कुलदीप शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। भूषण ज्वेलर्स शोरूम के मालिक विनय गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष त्योहारों पर भूषण ज्वेलर्स द्वारा ग्राहकों को आभूषणों की खरीद पर विशेष उपहार दिए जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…