-
Advertisement
मोदी दौरे को लेकर एसपीजी पहुंची बिलासपुर, एम्स से लेकर लुहणू मैदान तक जांची व्यवस्थाएं
बिलासपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के पांच अक्तूबर को बिलासपुर (Bilaspur) में होने वाली दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पूरे लुहनु मैदान में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। रविवार को एसपीजी की टीम (SPG Team) भी बिलासपुर पहुंच गई। एसपीजी टीम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लुहणू मैदान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा (Checks Arrangements) लिया। वहीं, एसपीजी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) कोठीपुरा का भी निरीक्षण किया। बिलासपुर पहुंची एसपीजी ने कहलूर इंडोर स्टेडियम में बैठक की। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा सहित लोगों की सुविधा को लेकर किए गए पुख्ता इंतजामों की समीक्षा की गई। जिसमें एसपीजी के अधिकारियों ने जरूरी निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला व प्रदेश से पहुंचने वाले लोगों के एंट्री प्वाइंटस का भी निरीक्षण किया गया। एसपीजी के अधिकारियों ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें:ऊना में नड्डा ने किया पहले BJP जिला कार्यालय का लोकार्पण, कांग्रेस को बताया भाई-बहन की पार्टी
कुल्लू में मोदी को भेंट करेंगे लकड़ी से बना बिजली महादेव
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में हिस्सा लेने आ रहे पीएम मोदी को तोहफे में लकड़ी से बना बिजली महादेव मंदिर का प्रतीक दिया जाएगा। इसे काष्ठकुणी शैली से तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें कुल्लवी टोपी और भुट्टिको की शाल पहनाकर नवाजा जाएगा। मोदी दौरे को लेकर एसपीजी ने रविवार को कुल्लू में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपीजी ने जिला प्रशासन के साथ देवी.देवता कारदार संघ से भी बैठक की। दशहरा में भगवान रघुनाथ की रथयात्रा देखने आ रहे पीएम मोदी के मंच स्थल व इसके आसपास की जगहों को कल एसपीजी सील कर देगी।
जेपी नड्डा और सीएम जयराम ने एम्स बिलासपुर का किया दौरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने कोठीपुरा बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) भी मौजूद रहे। इस संस्थान को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अक्तूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाना है। एम्स के निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी ने बिलासपुर पहुंचने पर इन नेताओं का स्वागत किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group