-
Advertisement
हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी को स्ट्डी करेगी हिमाचल सरकार : विक्रमादित्य सिंह
शिमला। हिमाचल में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बेहतर विकास करने के लिए प्रदेश सरकार पड़ोसी राज्य हरियाणा की खेल नीति (Sports Policy of Haryana) को स्ट्डी करेगी। इस संदर्भ में मंगलवार को एक समीक्षा बैठक के दौरान खेल मंत्री विक्रामदित्य सिंह (Sports Minister Vikramaditya Singh) ने अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला राज्य है। इसलिए हिमाचल भी हरियाणा के मॉडल पर आगे बढ़कर खेलों को प्रोत्साहन देगा। विक्रमादित्य सिंह ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राइज मनी, खिलाड़ियों की नौकरी, डाइट मनी इत्यादि सभी पहलुओं पर बारीकी से स्टडी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि राज्य में इससे खेलों को प्रोत्साहन दिया जा सके। बाद में इन्हें राज्य की स्पोर्ट्स पॉलिसी (Sports Policy) में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़े:केंद्रीय बजट में अपने दूसरे घर को क्या तोहफा देंगे पीएम मोदी!, टिकी निगाहें
विक्रमादित्य सिंह ने विंटर ओलंपिक (Winter Olympics) के अंतर्गत स्कीइंग, माउनटेयरिंग, स्नो बोर्डिंग, पैरा ग्लाइडिंग को भी बढ़ावा देने को कहा है। पूर्व सरकार द्वारा तैयार की गई स्पोर्ट्स पॉलिसी में भी इन खेलों का उल्लेख किया गया है। अभी विंटर गेम मनाली क्षेत्र में ही होती है। इन्हें टूरिज्म डिपार्टमेंट (Tourism Department) के साथ मिलकर चांशल क्षेत्र में भी शुरू करने का प्रयास करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने खेल विभाग को अगले वित्त वर्ष का खेल कलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में स्पोर्ट्स के लिए अधिक बजट लाने का प्रयास किया जाएगा। खेलो इंडिया में भी स्टेट के लिए नए प्रोजेक्ट लाने का प्रयास करेंगे।