-
Advertisement

Dharamshala: महात्मा बुद्ध की स्मृतियों के साथ मैक्लोडगंज पहुंचा श्रीलंकाई बौद्ध भिक्षु दल
धर्मशाला। श्रीलंका (Sri Lanka) के बौद्ध भिक्षुओं के दल ने गुरुवार को महात्मा बुद्ध (Mahatma Buddha) की स्मृतियां मैक्लोडगंज (McLeodganj) पहुंचाईं। स्मृतियों के साथ श्रीलंका के 15 से 20 सदस्यों वाला बौद्ध भिक्षु दल कांगड़ा एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े सात बजे के करीब पहुंचा। इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोगों ने दल का जोरदार स्वागत किया।

मैक्लोडगंज पहुंचने पर इन स्मृतियों को चुगला खंग बौद्ध मठ में आम लोगों के दर्शनार्थ के लिए रखा गया है। सभी बौद्ध भिक्षुओं ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) से उनके आवास पर भेंट भी की।

जानकारी के मुताबिक, इन स्मृतियों को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से स्पर्श कराकर विश्व भर में जहां भी बौद्ध मठ (Buddhist Monastery) हैं, वहां पर भेजा जाएगा।