- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना काल में जहां क्रिकेट प्रशंसकों को करीब 4-5 महीने से अधिक का समय बिना क्रिकेट के बिताना पड़ा। वहीं, अब उनके लिए एक के बाद एक नई खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (LPL)कोरोना के कारण अब 14 नवंबर से खेली जाएगी। यानि यह आईपीएल खत्म होने के बाद चौथे दिन बाद से शुरू होगी। पहली बार आयोजित हो रही श्रीलंका प्रीमियर लीग (SLPL) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 14 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच खेली जाएगी।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुताबिक, 3 अंतर्राष्ट्रीय मैदानों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच होंगे और 5 टीमें हिस्सा लेंगी। बतौर एसएलसी, इसका आयोजन पहले 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होना था। यह टूर्नामेंट तीन अंतरराष्ट्रीय स्थलों रंगीरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। पांच टीमें कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना जिलों की होंगी।
इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि विदेश से आने के बाद 14 दिनों का जो क्वारंटाइन नियमों का पालन फिलहाल श्रीलंका में करना पड़ रहा है, उससे विदेशी खिलाड़ियों के लिए फिलहाल इस लीग में खेलना काफी मुश्किल होगा और इसलिए इस लीग का आईपीएल के बाद ही नवंबर में आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे 4 मुकाबले भी नवंबर में ही खेले जाएंगे। यह मैच कोरोना के कारण टाल दिए गए थे। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।
- Advertisement -