-
Advertisement
IND vs SL T20: धर्मशाला पहुंची श्रीलंका की टीम, ग्राउंड तैयार, पूरे धर्मशाला में सुरक्षा टाइट
काजोल/ पंकज धर्मशाला। खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच कल खेले जाने वाले टी20 मैच (T20 Match) के लिए दोनों टीमों ने धर्मशाला में पहुंचा शुरू कर दिया है। श्रीलंका टीम के तमाम खिलाड़ी दोपहर के समय कांगड़ा स्थित गग्गल एयरपोर्ट विशेष फ्लाइट्स के माध्यम से पहुंचे है।
वहीं, भारत की टीम दोपहर बाद यहां पहुंचेगी। वहीं, मैच से पहले खिली धूप ने दर्शकों को राहत दी है। इससे पहले यहां हुए दो मैच बारिश के कारण धूल चुके हैं। पिछले कल हुई बारिश (Rain) और ओलो ने दर्शकों को थोड़ा मायूस जरूर कर दिया था, लेकिन आज पूरा दिन धूप खिली रहने से दर्शकों को अब दोनों मैच के सफल होने की उम्मीद जग गई है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने भी दोनों मैचों के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, इंद्रूनाग (Inderunaag) से भी मौसम साफ रहने की प्रार्थना की गई। भारत और श्रीलंका की दोनों टीमें भी आज पहुंच जाएंगी। इसके अलावा स्टेडियम के चप्पे-चप्पे में साफ-सफाई का काम चल रहा है। कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के तहत हर जगह को सेनेटाइज किया जा रहा है और जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
यह भी पढ़ें- IND vs SL T20: धर्मशाला स्टेडियम के बाहर पांच एंटी गुंडा सेल टीम तैनात, अब इन लोगों की खैर नहीं
पुलिस जत्था पूरे धर्मशाला (Dharamshala) क्षेत्र में फैल गया है। ट्रैफिक से लेकर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। स्टेडियम (Stadium) में बिना वजह किसी को एंट्री नहीं दी जा रही।
ग्राउंड को अच्छे से सुखाया जा रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्टेडियम में बैठने की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि परिसर में बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति एंटर न हो।