- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 30 अक्टूबर को रिटायर होने वालों की रिटायरमेंट अवधी (Retirement Period) अगले दो माह के लिए बढ़ा दी है। प्रदेश सरकार ने यह आदेश शुक्रवार शाम को जारी किए हैं। प्रदेश सरकार ने यह फैसला कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग में श्रमशक्ति को मजबूत करने के दृष्टिगत लिया है। सरकार ने उन पैरामेडिकल स्टाफ की रिटायरमेंट अवधि को बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं, जो 30 अक्तूबर 2020 को रिटायर होने वाले थे। ये पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical Staff) अब 31 दिसंबर 2020 को रिटायर होंगे।
यह आदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान में काम करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ जैसे फीमेल हेल्थ वर्कर, मेल हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स, मेल/फीमेल हेल्थ सुपरिवाइज़र, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, चीफ फार्मसिस्ट और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन पर लागू होगा। शुक्रवार शाम जारी आदेशों (Order) के अनुसार जो पैरामेडिकल कर्मचारी 31 दिसंबर, 2017 से 29 फरवरी, 2020 की अवधि में सेवानिवृत्त हुए हैं और जिन्हें एक अप्रैल, 2020 से पुनर्रोजगार दिया गया है, उनकी पुनर्रोजगार की अवधि भी 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है।
- Advertisement -