- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) की सभी 70 सीटों पर रुझान आ गए हैं और चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी (BJP) 7 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस (Congress) को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही। अब परिणाम नजदीक आने के साथ ही साथ तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में पिछले दो चुनावों से अपना खाता भी नहीं खोल पाने वाली कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं के बयान सामने आने शुरू हो गए हैं। तो आइए एक खबर में जानते हैं, तमाम कांग्रेसी नेताओं ने क्या कहा-
राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर अरविंद केजरीवाल को मुबारकबाद दी है। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर श्री केजरीवाल और ‘आप’ को मेरी शुभकामनाएं और बधाई।’ इस पर केजरीवाल ने लिखा, ‘शुक्रिया,राहुल गांधी जी।’ दिल्ली में अभी तक ‘आप’ ने 50 सीटें जीत ली हैं जबकि 12 पर आगे है।
कमलनाथ ने फोन पर दी बधाई
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत पर सीएम अरविंद केजरीवाल को फोन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपने बीजेपी को आइना दिखा दिया है। इन परिणामों ने यह बता दिया कि अब देश में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।
केजरीवाल अपने काम नहीं, चतुराई व विज्ञापनों के चलते जीते: दिल्ली कांग्रेस चीफ चोपड़ा
विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस के एक भी सीट पर आगे न होने और करीब 4% वोट मिलने पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा (Subhash Chopra) ने हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी है। एक चैनल से उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल अपने काम की वजह से नहीं, चतुराई और विज्ञापनों की वजह से जीते।’
बीजेपी की हार में खुशी न ढूंढे कांग्रेस, न कहे हार-जीत लगी रहती है: कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jayveer Shergill) ने दिल्ली चुनाव के रुझानों में कांग्रेस को एक भी सीट पर बढ़त ना मिलने पर ट्वीट किया है, ‘कांग्रेस को आज 3 चीज़ें नहीं करनी चाहिए।’ जयवीर ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार पर सफाई नहीं दे, बीजेपी की हार पर जश्न ना मनाए और यह न कहे कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है।
दिल्ली में पार्टी ने सत्ता पर कब्ज़ा करने का कभी नहीं सोचा: कांग्रेस नेता अधीर रंजन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस को ज़ीरो सीट मिलने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने कहा, ‘दिल्ली में कांग्रेस ने सत्ता पर कब्ज़ा करने का कभी नहीं सोचा, हमने सोचा था कि कांग्रेस कुछ सीटें जीते और पार्टी का अस्तित्व बना रहे।’ इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में ‘आप’ जीतती है तो यह विकासात्मक एजेंडों की जीत होगी। अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में ‘आप’ को भारी बहुमत मिलने पर कहा है, ‘सबको पता था कि ‘आप’ तीसरी बार सरकार बनाएगी।’ उन्होंने कहा कि ‘आप’ की जीत, बीजेपी और उसके सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ अहम जीत है।
सितंबर से पता था, दिल्ली में बहुत खराब प्रदर्शन करेगी कांग्रेस: शीला दीक्षित के बेटे
कांग्रेस नेता व दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने कहा है कि उन्हें पिछले साल सितंबर से पता था कि पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘बहुत खराब’ प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, ‘पार्टी में दिल्ली के प्रभारी ने जो ढिलाई दिखाई, इस बर्बादी के लिए दिल्ली कांग्रेस और एआईसीसी के 2-3 लोग सीधे तौर पर ज़िम्मेदार हैं।’
हमें पहले से ही पता था: रुझानों में कांग्रेस को ज़ीरो सीट मिलने पर कमलनाथ
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस को ज़ीरो सीट मिलने पर कहा है, ‘हमें पहले से ही इस बारे में पता था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सवाल यह है कि बीजेपी का क्या हुआ जो बड़े-बड़े दावे कर रही थी?’
मैं परिणाम स्वीकार करती हूं पर हार नहीं: चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा
दिल्ली की चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने ट्वीट किया है, ‘मैं परिणाम स्वीकार करती हूं, पर हार नहीं। हिंदू-मुस्लिम वोटों का पूरी तरह से ध्रुवीकरण किया गया।’ 10 राउंड की मतगणना पूरी होने तक अलका को 2729 और ‘आप’ उम्मीदवार प्रहलाद सिंह साहनी को 37,361 जबकि बीजेपी उम्मीदवार सुमन कुमार गुप्ता को 14,918 वोट मिले हैं।
- Advertisement -