-
Advertisement
15 मिनट में मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट, कोविड होम टेस्ट किट का ऐसे करें इस्तेमाल
देश में कोरोना का मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, भारत समेत कई अन्य देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना (Corona) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए विशेषज्ञ टेस्टिंग पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। अब आपको कोरोना टेस्टिंग के लिए टेस्ट सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे भी रैपिड एंटीजन होम टेस्टिंग किट (Rapid Antigen Home Testing Kit) की मदद से स्मार्टफोन ऐप के साथ कोविड-19 टेस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Corona Update: हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 1500 के पार
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, रियल टाइम और रैपिड एंटीजन टेस्ट भारत में SARS-CoV-2 का निदान करने का बेहतरीन तरीका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए घर में रैपिड एंटीजन टेस्ट करने की सलाह लक्षण दिखने वाले लोगों और पॉजिटिव मामलों में दी जाती है। आईसीएमआर ने हाल ही में लोगों को तीन अलग-अलग प्रकार की होम टेस्टिंग किट के बारे में बताया है।
होम टेस्टिंग किट
मॉलिक्यूलर टेस्ट (Molecular Test) या पीसीआर टेस्ट (PCR), जो कि कोरोना के अनुवांशिक मटेरियल का पता लगाता है। बता दें कि यह टेस्ट पॉलीमरेज चेन रिएक्शन कोविड-19 मामलों की पहचान करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस टेस्ट को ज्यादा संवेदनशील माना गया है।
एंटीजन टेस्ट (Antigen Test), जो कि वायरस की सतह पर आरएनए को कवर करने वाले स्पेशल कोरोना प्रोटीन का पता लगाता है। कुल मिलाकर दोनों टेस्ट का उपयोग वायरस के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है।
एंटीबॉडी टेस्ट (Antibody Test) यह टेस्ट उन एंटीबॉडी की खोज करता है, जो शरीर ने वायरस से लड़ने के लिए विकसित किए होंगे।
ऐसे करें टेस्ट
*कोविड-19 किट कोविसेल्फ (Coviself) का इस्तेमाल करते समय सबसे पहले आप साफ जगह पर बैठें।
*हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोने के बाद सुखा लें और ग्लव्स पहन लें।
*अब किट के पाउच को फाड़े और सामग्री को टेबल पर रख लें।
*ध्यान रहे टेस्टिंग किट का इस्तेमाल करने से पहले किट के ऊपर दिए गए ऐप MY Lab Coviself को डाउनलोड कर क्रेडेंशियल (Credential) को भरना जरूरी है।
* किट के अंदर मौजूद पहले से भरी एक एक्सट्रैक्शन ट्यूब (Extraction Tube) लें।
*इसके अंदर मौजूद लिक्विड नीचे बैठ जाए, इसके लिए इसे टेबल पर रखकर नीचे की ओर दबाएं।
*अब कैप खोलें और ट्यूब को अपने हाथ में पकड़ लें।
*ट्यूब को हाथ में पकड़कर स्टेराइल नेजल स्वब (Nasal Swab Sterile) को खोलें और अपने दोनों नाक में एक के बाद एक 3-4 सेमी तक नेजल स्वब को डालकर 5 बार घुमाएं।
*इसके बाद स्वब को एक्सट्रैक्शन ट्यूब में डालकर 10 बार घुमाएं, लेकिन ध्यान रहे इस दौरान स्वब लिक्विड में डूबा होना चाहिए।
*ब्रेक का पता लगाएं और स्वब को तोड़ दें और अंत में ट्यूब को नोजल कैप (Nozzle Cap) से सील कर दें।
*इसके बाद टेस्ट कार्ड पर ट्यूब को दबाते हुए दो से तीन बूंद डालें और करीब 15 से 20 मिनट इंतजार करें।
*रिपोर्ट आने के बाद टेस्ट कार्ड की फोटो क्लिक कर ऐप पर अपलोड करें।
यह भी पढ़ें-अब लौटाने होंगे पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त के पैसे, जानें कारण
रिपोर्ट पॉजिटिव या निगेटिव
बता दें कि आईसीएमआर द्वारा ऐप पर 15 मिनट का अलार्म सेट किया गया है। अलार्म बजने के बाद आप अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं। अगर टेस्ट कार्ड पर सी (C) और टी (T) दोनों लाइन आती है तो इसका मतलब है कि आप पॉजिटिव हैं, जबकि टेस्ट कार्ड पर सिर्फ सी लाइन आती है तो उसका मतलब है कि आपका कोविड टेस्ट निगेटिव है। वहीं, सिर्फ टी लाइन आने पर या कोई लाइन ना आने पर टेस्ट सही से नहीं किया गया है।
ध्यान रखें ये बातें
जिन लोगों ने कभी घर पर कोविड-19 परीक्षण नहीं किया है, वो सुनिश्चित करें कि उन्होंने परीक्षण पाउच पर दिए गए दिशा-निर्देशों को सही से पढ़ा है या नहीं। इसके अलावा ध्यान रखें कि स्वब को एक्सट्रैक्शन ट्यूब में डुबोकर रखना है। टेस्ट करते समय स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करें। साफ-सफाई ना होने पर परिणाम गलत हो सकता है।
ऐसे खरीदें किट
कोरोना किट यानी कोविसेल्फ की कीमत 250 रुपए है। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं। इस किट में एक स्टेराईल स्वाब, टेस्ट कार्ड, पहले से भरा हुआ एक्सट्रैक्शन ट्यूब, एक डिस्पोजल बैग और एक यूजर मैन्युअल मिलेगा।