-
Advertisement
स्वाहन बिजली ऑफिस से चोरी के केबल पंजाब में कबाड़ी की दुकान से बरामद
सुभाष चंदेल/स्वारघाट। स्वारघाट पुलिस ने स्वाहन के बिजली ऑफिस (Electricity Office) से चोरी गए सामान को पंजाब के देहणी में एक कबाड़ी (Scrap Dealer) की दुकान से बरामद किया है। चोरों ने पिछले दिनों ऑफिस के ताले तोड़कर स्टे और कनेक्टर वायर (Connecter Wire) का रोल चुरा लिया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि चोरी वाली रात एक कार संदिग्ध हालत (Suspicious Condition ) में घूमती पाई गई थी। कार चंबा (Chamba) की बताई जाती है। पुलिस ने जिस कबाड़ी की दुकान से कनेक्टर वायर जब्त किया है, उसका कहना है कि किसी व्यक्ति ने उसे खुद को बिजली विभाग का ठेकेदार (Contractor) बताकर तार बेच गया था। उसका कहना था कि उसे तार बिछाने का काम मिला था। अब काम पूरा होने के बाद वह बचा हुआ तार बेच रहा है।
बिजली विभाग ने की सामान की शिनाख्त
बिजली विभाग ने भी स्टे और कनेक्टर वायर के विभाग के होने की पुष्टि की है। अब मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ स्वारघाट राजेश वर्मा ने बताया कि स्वाहण से चोरी स्टे वायर को कबाड़ी की दुकान से रिकवर (Recover) कर लिया गया है और बहुत जल्द चोर पुलिस की पकड़ में होंगे।