-
Advertisement
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच फिर सड़क पर
शिमला। निजी स्कूलों में फीस वृद्धि, किताबों व अन्य स्टेशनरी के सामान के मनमाने दाम वसूलने को लेकर छात्र अभिभावक मंच काफी समय से मुखर है, लेकिन अभी तक ना तो निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लग पाई है और ना ही इसका कोई ठोस हल निकला है। आरोप है कि हर वर्ष निजी स्कूल अपनी मनमर्जी से फीस बढ़ा देते हैं। साथ ही वर्दी, किताबों की कीमतों में भी 30 प्रतिशत वृद्धि करते हैं। इस के विरोध में छात्र अभिभावक मंच ने आज शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े:एसबीआई ने ग्राहकों को दिया झटकाः लोन हुआ महंगा, EMI भी बढ़ेगी
मंच का कहना है कि फीस, ड्रेस और कॉपी-किताबों की कीमतों में 25 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने बताया कि इस बार भी फीस में बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह ड्रेस व किताबों की कीमतें भी 25 से 30 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं। इससे सीधे तौर पर हजारों परिवारों की जेब पर डाका डाला गया है। न्यायालय के निर्णय और सरकार इस पर रोक तो लगाते हैं लेकिन इन निर्णयों को निजी स्कूल ठेंगा दिखाते हैं। सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने में असफल रहती है। सरकार को जल्द इसको लेकर रेगुलेटरी कमीशन बनाकर कानून की स्थापना करनी चाहिए ताकि इस लूट पर अंकुश लगाया जा सके।