-
Advertisement
ऊना: प्रिंसिपल के साथ बदतमीजी करने वाला छात्र स्कूल से निकाला गया
ऊना। जिला मुख्यालय के करीब एक सरकारी स्कूल (Govt School) में प्रिंसिपल के साथ बदतमीजी (Misbehaving With Principal) करने वाले छात्र को स्कूल से निकाल (Restricated) दिया गया है। वहीं, गिरफ्तार छात्र के पिता को तहसीलदार ऊना के समक्ष पेश किया गया, जहां उन्हें रिहा कर दिया गया।
स्कूल एसएमसी व स्टाफ सदस्यों के बीच हुई बैठक में छात्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई का फैसला लिया गया, ताकि भविष्य में भी कोई छात्र अपने गुरू का अपमान न कर सके।
यह भी पढ़े:बाल कटवाने को कहा तो छात्र लने हेडमास्टर को मारे झापड़, पिता ने भी पीटा
यह थी पूरी घटना
बता दें कि जिला मुख्यालय के करीब सात किलोमीटर दूर स्थित सरकारी स्कूल के एक छात्र को बाल कटवाने (Hair Cut) के लिए प्रिंसिपल ने कहा तो छात्र ने बहसबाजी करनी शुरू की। जब प्रिंसिपल ने छात्र को अनुशासन में रहने की सलाह दी और परिजनों को स्कूल लाने के लिए कहा तो छात्र अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचा। बातचीत के दौरान तैश में आकर स्कूली छात्र ने प्रिंसिपल का गला पकड़ लिया। छात्र के पिता ने भी बेटे का पूरा साथ दिया। शोर मचाने पर अन्य अध्यापक मौके पर पहुंचे, जिनके साथ पिता व पुत्र ने बदतमीजी की। माहौल बिगड़ता देख प्रधानाचार्य ने मामले की सूचना पुलिस और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हुडदंग मचाने के आरोप में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया।