-
Advertisement
CM की रैली में भीड़ जुटाने में लगा दी HRTC बसें, सड़कों पर खड़े रह गए स्कूल-कॉलेज के छात्र
सोलन। जिला सोलन (Solan) के कुनिहार में आज प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शिरकत की। बीजेपी ने इस सीएम जयराम की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी बसें भी लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाने में लगा दीं। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा।
सोलन और शिमला निगम की एचआरटीसी बसों (HRTC Bus) के रैलियों में जाने से स्कूल कॉलेज के छात्रों (School College Students) से लेकर ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों तक को परेशानी झेलनी पड़ी। सड़कों पर लोग बसों का इंतजार करते दिखे। एचआरटीसी प्रबंधन के इस गैर जिम्मेदाराना रैवये का लोगों में खासा गुस्सा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में अब शिंकुला दर्रे पर भी दौड़ेगी एचआरटीसी बस, पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख
बता दें कि आज सोलन जिले के अर्की (Arki) उपमंडल के कुनिहार में सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा थी। ऐसे में अर्की सब डिप्पो की कई बसें जनसभा में लोगों को ले जाने के लिए लगी थी। जिससे लोगों को ख़ासकर स्कुल कॉलेज के बच्चोँ को परेशानी का सामना करना पड़ा। अर्की दवारी, मांझु पिपलूघाट आदि रुटो पर बसें ना होने से लोग दिन भर परेशान रहें।
बसें ना होने से दूरदराज क्षेत्रों से अर्की आने वाले लोग दिन भर सड़क पर खड़े होकर बसों का इंतजार करते दिखे। स्कुल व कॉलेज के विधार्थियो का कहना है कि आज बसें ना मिलने से उन्हें सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ा। जो बसें आ रही है उनमें भीड़ ज्यादा होने के कारण बैठ नहीं पा रहें हैँ। सरकार को इस तरह के आयोजनों के लिए अगर बसें लगानी हैं, तो लोगों के लिए वेकल्पिक व्यवस्था भी अवश्य करनी चाहिए जिससे आमजन को परेशानी न हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group