- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश में 3 जुलाई के पुलिस कॉस्टेबल भर्ती( Police Constable Recruitment) की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम( HRTC) की साधारण बसों में निःशुल्क यात्रा( Free travel ) की सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी होगई है। परीक्षार्थियों को 2 जुलाई, 2022 को परीक्षा स्थल पहुंचने और 3 जुलाई, 2022 को वापसी के लिए प्रवेश पत्र दिखाकर इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि सीएम जय राम ठाकुर( CM Jairam Thakur) ने हाल ही में अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस संबंध में घोषणा की थी। सरकारीप्रवक्ता ने बताया कि परिचालकों को इस सुविधा का दुरूपयोग रोकने के लिए प्रवेश पत्र पर यात्रा की प्रविष्टि सुनिश्चित करनी होगी।
#HPPoliceRecruitment #WrittenExamination#Himachal #HPPolice pic.twitter.com/aXbYDlBD4F
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) July 2, 2022
परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 81 केंद्र बनाए गए है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले यानी सुबह नौ बजे पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र के गेट 11 बजे बंद हो जाएंगे। 11 बजे के बाद उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जो किसी कारणवश परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचे हों। पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, हेल्थ बैंड, अर्लाम क्लाक, बैग, किताब इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में फेस मास्क व पानी की बोतल अपने साथ ला सकते हैं।
हिमाचल पुलिस विभाग ने गड़बड़ी रोकने के लिए रेंज के अनुसार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इन में एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, आईजी प्रशासन एवं कल्याण डीके यादव, डीआईजी इंटेलीजेंस संतोष पटियाल, पीटीसी डरोह के प्रधानाचार्य विमल गुप्ता, आईजी साउथ रेंज पीडी प्रसाद, डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधु सूदन और डीआईजी नार्थ रेंज धर्मशाला सुमेधा दिवेदी को शामिल किया है। हिमाचल में 1,334 कांस्टेबल के लिए करीब 75,687 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पेपर लीक मामले में फंसे 116 आरोपी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। पूर्व में लीक हुए पेपर में 75,803 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
- Advertisement -